Delhi Loksabha Elecion 2024: वर्षों से अपने मूल निवास से दूर विस्थापन की जिंदगी जी रहे कश्मीरी पंडितों को मतदान के लिए दिल्ली में चार विशेष पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके जरिए वे अपने मूल निवास के संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार को वोट दे सकेंगे. बता दें कि दिल्ली में करीब 60 हजार विस्थापित कश्मीरी हिंदू रहते हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं का मतदान कराने का निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिया गया है. कश्मीर के बारामूला, श्रीनगर और अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र की कुपवाड़ा, बारामुल्ला, बांदीपोरा, गंदरबल, श्रीनगर, बड़गाम, पुलवामा, कुलगाम और अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र से विस्थापित कश्मीरी हिंदू फार्म एम/12-सी के माध्यम से मतदान कर सकते हैं. ये फार्म आनलाइन या एआरओ से प्राप्त किए जा सकते हैं और इसे डाक मतपत्र प्रक्रिया के माध्यम से डाला जा सकता है.
विस्थापितों के लिए हेल्पलाइन की सुविधा की गई शुरू
कश्मीरी हिंदुओं की मदद के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई है. किसी परेशानी पर फोन नंबर-0191- 2586218 और 9622189330 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर चुनाव आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यहां बनाए गए मतदान केंद्र
जेएंडके हाउस, पृथ्वीराज रोड, नई दिल्ली
उप निदेशक, बागवानी, योजना और विपणन कार्यालय, शालीमार बाग
सरकारी बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पपरावट
अर्वाचिन इंटरनेशनल स्कूल, एफ-ब्लाक दिलशाद गार्डन