IPL 2024, RCB Playoffs Scenario: आईपीएल 2024 में अगर किसी टीम ने सबसे ज्यादा निराश किया है तो फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी है. दिग्गजों से सजी इस टीम ने इस सीजन सिर्फ एक मैच जीता है, जबकि उसे 7 में हार मिली है. इस वक्त ये टीम प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है. सभी लोग मानकर चल रहे हैं कि आरसीबी का इस सीजन कुछ नहीं हो सकता, लेकिन अगर हम समीकरण पर नजर डालें तो ये टीम अभी भी प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती है. हालांकि ये इतना आसान नहीं होने वाला है.
टीम के पास सिर्फ 2 अंक
इस सीजन आरसीबी ने अपने शुरुआती 8 में से 7 मैच गंवा दिए हैं. टीम के पास सिर्फ एक जीत के 2 अंक हैं. किसी भी टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 16 अंक चाहिए होते हैं, जबकि कुछ टीमें 14 अंकों के साथ भी क्वालीफाई कर जाती हैं.
प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकती है RCB
प्वाइंट टेबल पर नजर डालने पर पता चलता है कि फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी के लिए प्लेऑफ का रास्ता एकदम साफ है. इस टीम को अपने बचे हुए सभी 6 मैच जीतना होंगे. ऐसा होने पर टीम के 14 अंक हो जाएंगे. साथ ही ये उम्मीद करनी होगी कि दूसरी टीमों के बीच होने वाले मुकाबलों के नतीजे उनके पक्ष में आएं.
इस सीजन RCB का प्रदर्शन
पहला मुकाबला- चेन्नई ने 6 विकेट से हराया
दूसरा मुकाबला- पंजाब के खिलाफ 4 विकेट से जीत
तीसरा मुकाबला- केकेआर ने 7 विकेट से हराया
चौथा मुकाबला- लखनऊ ने 28 रनों से हराया
पांचवा मुकाबला- राजस्थान ने 6 विकेट से हराया
छठवां मुकाबला- मुंबई ने 7 विकेट से हराया.
सातवां मुकाबला- हैदराबाद ने 25 रन से हराया
आठवां मुकाबला- केकेआर ने 1 रन से हराया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक