IPL 2024, LSG vs CSK: आईपीएल सीजन 17 के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच CSK के होम ग्राउंड एम चितंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. बता दें कि मौजूदा सीजन में दोनों टीमों की यह दूसरी भिड़ंत होगी. इससे पहले 19 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोनों की भिड़ंत हुई थी. उस मैच में लखनऊ ने 8 विकेट से बड़े आराम से मैच अपने नाम किया था. ऐसे में आज चेन्नई लखनऊ के नवाबों से हिसाब बराबर करना चाहेगी.
हेड टू हेड में लखनऊ का पलड़ा भारी
आपको बता दें कि केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने साल 2021 में आईपीएल डेब्यू किया था. इसलिए इन दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ 5 मैच ही खेले गए है. इनमें चार मैचों में से दो बार एलएसजी ने बाजी मारी है, वहीं एक मैच सीएसके ने अपने नाम किया है. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है.
एम चितंबरम स्टेडियम (चेपॉक) की पिच रिपोर्ट
एम चितंबरम स्टेडियम की पिच के बारे में बात करें तो ये तेज गेंदबाज और स्पिनर्स के लिए बराबर की मददगार हो सकती है. वैसे तो चेन्नई की पिच स्पिनर्स के लिए ज्यादा मुफीद होती है, लेकिन चुंकि पिछले कुछ वक्त से यहां मैच नहीं खेले गए हैं, इसलिए हो सकता है कि घास उग आई हो, जो पेसर्स की मदद कर सकती है. हालांकि यहां पर बॉल बैट पर सीधे आसानी से नहीं आती, इसलिए बल्लेबाज ज्यादा बड़े शॉट नहीं खेल पाते हैं. वहीं अगर टॉस की बात करें तो जो भी टीम टॉस जीतेगी, संभावना है कि पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है, क्योंकि टारगेट का पीछा करना यहां कुछ आसान होता है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 163 और दूसरी पारी का 150 रन है. यहां सर्वोच्च टीम स्कोर 246/5 साल 2010 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ बनाया था. इस मैदान का न्यूनतम स्कोर 70/10 बेंगलुरु के नाम है बनाम जो उसने चेन्नई के सामने बनाया था.
एम चितंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
चेन्नई सुपरकिंग्स ने एम चिदंबरम स्टेडियम में 67 मुकाबले खेले हैं. 48 मैच में टीम को जीत और 18 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इसी तरह 1 मैच टाई रहा है. CSK ने इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 246 रन बनाया है. वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स की बात की जाए तो इस मैदान पर सिर्फ 2 मैच खेले हैं और उन्हें दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. LSG का यहां सबसे बड़ा स्कोर 205 रन है.
चेन्नई और लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स
रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान, मथिशा पथिराना.
लखनऊ सुपरजाएंट्स
क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक