नई दिल्ली . दिल्लीवालों को आने वाले दिनों में झुलसती गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. साफ आसमान गर्मी का अहसास कराएंगे. तेज हवाएं चलने का दौर भी कम होने वाला है. इसके अलावा बारिश की भी उम्मीद नहीं है. राजधानी दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस सीजन के लिए सामान्य तापमान है. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 46 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम कार्यालय ने दिन के दौरान आसमान साफ रहने और तेज हवाएं चलने को लेकर भविष्यवाणी की है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया था कि राजधानी दिल्ली में अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. दिल्ली में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘आने वाले दिनों में लू चलने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन अगले तीन से चार दिनों में दिल्ली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. इस दौरान एक पश्चिमी विक्षोभ नॉर्थवेस्ट भारत में दस्तक देगा लेकिन इसका दिल्ली पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. आने वाले हफ्ते में दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और बारिश के कोई आसार नहीं हैं. ‘
आईएमडी आंकड़ों के अनुसार, 2023 में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 14 अप्रैल को 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 2022 में इसी दिन तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 2021 में हाईएस्ट तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस और 2020 में 40.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. आंकड़ों के अनुसार, इस गर्मी के मौसम में अब तक का सबसे अधिक तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 20 अप्रैल को दर्ज किया गया था. सोमवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है.