Rajasthan News: जयपुर. सांगानेर सदर थाना इलाके में निमार्णाधीन मकान की मिट्टी ढहने से तीन लोग दीवार के नीचे दब गए. इनमें से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायल मजदूरों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी मिल गई है. तीनों हौद की चिनाई के लिए गड्ढे में उतरे थे. चिनाई के दौरान अचानक मिट्टी ढहने से दीवार गिर गई. मलबे के नीचे तीनों दब गए.
मौके पर मौजूद लोगों ने मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल भिजवाया था. इधर घटना के बाद मृतक के भाई कैलाश बैरवा की ओर से सांगानेर सदर थाने में मकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज करवाया है. जांच अधिकारी एएसआई कल्याण प्रसाद ने बताया कि घटना बीस अप्रेल की है. जहां इस हादसे में निवाई (टोंक) के रहने वाले बनवारी लाल बैरवा की मौत हो गई और वहीं अन्य मजदूर शिवकुमार और जीवराखन को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी.
मृतक बनवारी लाल बैरवा गोकुल वाटिका सांगानेर में अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. किराए से रहकर बनवारी कारीगर का काम करता था. जो बीस अप्रैल की सुबह अपने दो साथी शिवकुमार और जीवराखन के साथ सीतापुरा स्थित निमार्णाधीन मकान की साइट पर गया था और एक हौद की चिनाई करने के लिए तीनों गड्ढे में उतर गए. चिनाई के दौरान अचानक मिट्टी ढहने से दीवार गिर गई. मलबे के नीचे तीनों दब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल भिजवाया.
जहां डॉक्टरों ने बनवारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों साथी शिवकुमार और जीवराखन को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी. मृतक के चचेरे भाई कैलाश बैरवा ने मामला दर्ज करवाते हुए मकान मालिक और ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि उसका भाई बनवारी ने हौद के पास सटी दीवार को जर्जर देखकर मकान मालिक व ठेकेदार को बताया था. मकान मालिक और ठेकेदार ने एक भी नहीं सुनी. तीनों को काम करने के लिए हौद के गड्ढे में उतार दिया. मकान मालिक और ठेकेदार की लापरवाही के चलते ही उसके भाई बनवारी की मौत हुई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- दिल्ली LG को आप की नसीहत: LG पॉलिटिक्स न कर कानून व्यवस्था पर ध्यान दें..
- मकर संक्रांति से पहले पक रही सियासी खिचड़ी! डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के घर दही-चूड़ा भोज का आयोजन, सीएम नीतीश के अलावा कई पार्टियों के नेता मौजूद
- उत्तराखंड के युवाओं को विदेशों में मिलेगा रोजगार, आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर बोले- प्रदेश में स्टार्टअप के लिए बहुत संभावनाएं
- आमसभा का आयोजन: देर रात तैयारियों का जायजा लेने विदिशा पहुंचे प्रभारी मंत्री, CM डॉ यादव और कृषि मंत्री शिवराज कार्यक्रम में होंगे शामिल
- बदमाशों के हौसले बुलंद: देर रात युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती