T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में भारत का विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होगा? ये सबसे बड़ा सवाल है. इस रेस में 4 खिलाड़ी शामिल हैं.

T20 World Cup 2024: 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इसमें अब 37 दिनों का वक्त बचा है. आईपीएल 2024 के खत्म होने से पहले टीम इंडिया का ऐलान हो जाएगी. इसी हफ्ते बीसीसीआई के चयनकर्ता और अधिकारियों की बैठक होना है, जिसमें 20 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगेगी, जिसमें 5 स्टैंडबाय प्लेयर शामिल होंगे, जो विश्व कप स्क्वॉड का हिस्सा रहने वाले हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल विकेटकीपर का है, क्योंकि इस जगह के लिए 4 दावेदार सामने आए हैं.

विकेटकीपर के लिए ऋषभ पंत का दावा सबसे ज्यादा मजबूत है. दूसरे नंबर पर संजू सैमसन हैं, तीसरे नंबर पर केएल राहुल और चौथे नंबर पर दिनेश कार्तिक का नाम है. इन सभी प्लेयर्स ने आईपीएल के इस सीजन कमाल का खेल दिखाया है. माना जा रहा है कि 1 मई तक टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है, जिसमें पता चल जाएगा कि विश्व कप में भारत का विकेटकीपर कौन होगा.

  1. ऋषभ पंत

सबसे पहले नाम ऋषभ पंत का है. सड़के हादसे के बाद आईपीएल 2024 के जरिए मैदान पर वापसी करने वाले ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया में जगह पा सकते हैं. उनका दावा सबसे मजबूत है. दिल्ली के इस कप्तान ने  इस सीजन के 5 मैचों में 36.29 के एवरेज और 150.30 के स्ट्राइक रेट से 254 रन बनाए हैं.  वहीं उन्होंने कुल 8 कैच और 3 स्टम्प भी किए हैं.

  1. संजू सैमसन

दूसरा नाम संजू सैमसन का है, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए इस सीजन 62.80 की औसत और 152.06 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए हैं. वे तीसरे नंबर पर आते हैं और टीम के लिए तेजी से रन बनाते हैं. संजू के बल्ले से इस सीजन 29 चौके और 13 छक्के निकले हैं. उनकी कप्तानी में राजस्थान की टीम 8 में से 7 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर काबजि है.

  1. केएल राहुल

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने फॉर्म में लौटकर विकेटकीपर के लिए अपना दावा भी मजबूत किया है. उन्होंने इस सीजन की 7 पारियों में 40.86 और 143.00 की औसत से 286 रन बना हैं. यह खिलाड़ी रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को कड़ी टक्कर देता नजर आ रहा है.

  1. दिनेश कार्तिक

आरसीबी के लिए कमाल का खेल दिखा रहे दिनेश कार्तिक इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने तूफानी बैटिंग करते हुए विश्व कप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज का दावा मजबूत कर लिया है. 38 वर्षीय इस खिलाड़ी ने दोबारा उन पर विचार करने के लिए चयनकर्ताओं को मजबूर कर दिया है. इस सीजन कार्तिक ने 62.75 की औसत और 196.09 स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए हैं.

कब से शुरू होगा विश्व कप, भारत का पहला मैच कब?

1 जून 2024 से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए भी हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी, इसके बाद दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से 9 जून को होना है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H