चंडीगढ़. कांग्रेस ने लोकसभा के 2 हलकों में पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने होशियारपुर से यामिनी गोमर और फरीदकोट से अमरजीत कौर साहोके को मैदान में उतारा है. कांग्रेस अब तक 13 सीटों में से 8 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है साथ ही 2 महिलाओं को मैदान में उतार कर विपक्ष को करारा जवाब दिया है.
पार्टी ने इन 2 हलकों में नाराजगी और बगावतको दरकिनार कर टिकटों का ऐलान किया है. रविवार को नई दिल्ली में हुई सेंट्रल इलैक्शन कमेटी (सीईसी) की बैठक में होशियारपुर, फरीदकोट, श्री आनंदपुर साहिब और खडूर साहिब हलकों में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया था लेकिन पार्टी ने आज सिर्फ 2 हलकों में उम्मीदवारों की घोषणा की है.
होशियारपुर से यामिनी गोमर को मैदान में उतारा गया है. यामिनी आम आदमी पार्टी की एग्जीक्यूटिव कमेटी की सदस्य रही हैं. कैप्टन अमरेंद्र सिंह के कार्यकाल में वह कांग्रेस में शामिल हुई थीं. यामिनी ने होशियारपुर से आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था और 2.13 लाख वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर रहीं थीं. गोमर का मुकाबला अब भाजपा की अनीता सोमप्रकाश, अकाली दल के सोहन सिंह ठंडल और आप के राजकुमार चब्बेवाल के साथ होगा. होशियारपुर से पवन आदिया ने भी निष्ठावान पार्टी नेता को टिकट दिए जाने की वकालत की थी.
फरीदकोट (सुरक्षित) से कांग्रेस ने अमरजीत कौर सहोके को टिकट दी है. यहां मौजूदा सांसद मोहम्मद सिद्दीक की टिकट कटना तय माना जा रहा था. सहोके मोगा जिला परिषद की चेयरमैन रह चुकी हैं. उनके पति भूपिंदर सिंह सहोके ने 2022 में निहाल सिंह वाला से विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गए थे. अमरजीत कौर का मुकाबला भाजपा के हंस राज हंस, आप के कर्मजीत अनमोल और अकालीदल के राजविंदर सिंह से होगा. फरीदकोट से परमिंदर सिंह डिंपल और संगत सिंह गिलजिया ने बाहरी उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने का विरोध किया था.
- बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे फिल्म अभिनेता तुषार कपूर, भगवान के दर्शन कर लिया आर्शीवाद, कहा- मैं भाग्यशाली हूं…
- NSUI का सदस्यता अभियान शुरू, संगठन में एक लाख नए सदस्य जोड़ने का रखा लक्ष्य…
- राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025: केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने दिल्ली स्थित निवास में छत्तीसगढ़ के युवाओं का किया सम्मान, राष्ट्रीय फलक पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने पर दी बधाई और शुभकामनाएं
- रमेश बिधूड़ी BJP के सीएम कैंडिडेट! अरविंद केजरीवाल का दावा, कहा- भाजपा से नाम के ऐलान के बाद होगा डिबेट?
- Train Cancel in Chhattisgarh: रायपुर-बिलासपुर के बीच चलने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द