जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव (Rajasthan Loksabha Elections 2024) के लिए होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले बुजुर्ग व दिव्यांगजनों में से 1050 मतदाता वोट नहीं डाल पाए. वोटिंग के लिए निर्वाचन टीम इनके घर पहुंची, जहां उन्हें इन मतदाताओं के निधन हो जाने की सूचना दी गई.

21_09_2023-election_commission_23536323-780x470

मतदाताओं ने घर से ही मतदान किया. होम वोटिंग में पहले चरण के लिए 98 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, वहीं दूसरे चरण के लिए अब तक 97 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है. दूसरे चरण के लोकसभा क्षेत्रों के 1770 मतदाता पहले राउण्ड में घर पर नहीं मिले, उनके मतदान के लिए निर्वाचन टीम फिर उनके घर जाएगी. होम वोटिंग करने वाले 25 लोकसभा क्षेत्रों के 73,248 मतदाताओं में 56,284 बुजुर्ग तथा 16,964 दिव्यांगजन शामिल हैं.

मतदान ड्यूटी में लगे 2.05 लाख कर्मियों ने डाला वोट

मतदान ड्यूटी में करीब 3.88 लाख अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाया गया है. इनमें से अब तक 2,05,443 मतदानकर्मियों व पुलिसकर्मियों आदि ने मत का प्रयोग किया है. इनमें 82,380 पुलिसकर्मी, 12141 आरएसी, 945 जीआरपी, 1,022 प्राइवेट (ड्राइवर्स) और 1,08,955 अन्य मतदानकर्मी शामिल हैं. चुनाव कार्य में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 25 अप्रेल तक मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें