नई दिल्ली। विदेशों में भारत निर्मित मसालों पर प्रतिबंध लगाया गया है. एमडीएच और एवरेस्ट के कुछ मसालों पर हांगकांग और सिंगापुर ने बेचने पर बैन लगाया है.दोनों कंपनियों के चार मसालों की बिक्री पर लगाए गए प्रतिबंध की जांच के बाद भारत सरकार ने इन मसालों की गुणवत्ता पर जांच के आदेश दिए हैं.
एक सूत्र ने कहा कि भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग की भारतीय कंपनी के मसालों पर कार्रवाई के बाद देश भर से एमडीएच और एवरेस्ट सहित सभी ब्रांड के मसालों के नमूने लेना शुरू कर दिया है.
भारतीय मसाला बोर्ड भारतीय ब्रांडों के चार मिक्स मसाला उत्पादों की बिक्री पर हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर की ओर से लगाए गए प्रतिबंध की जांच कर रहा है. दरअसल इन मसालों में स्वीकार्य सीमा से अधिक एथिलीन ऑक्साइड पाए जाने का दावा किया गया है, जो कि कैंसर से ग्रसित करता है. टेस्टिंग में एमडीएच के मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला मिक्स्ड मसाला, करी पाउडर मिक्स्ड मसाला पाउडर और Everest के फिश करी मसाला के सैंपल फेल हुए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक