पटियाला. 24 मार्च को अमन नगर की रहने वाली दस वर्षीय मानवी की जन्मदिन पर मंगवाया केक खाने के बाद मौत हो गई थी। इसकी जांच अभी जारी है, जांच के दौरान नया खुलासा हुआ है कि केक में मिठास बढ़ाने के लिए सैकरीन केमिकल का इस्तेमाल होता है, उसे बहुत अधिक मात्रा में डाला गया था जिसका कारण इसका विपरीत असर लोगों को स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। अब जांच करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम इस बेकरी के ऊपर कार्रवाई करने वाली है।

आपको बता दें कि यह केक परिवार ने जोमेटो के जरिये राघोमाजरा इलाके में स्थित न्यू इंडिया बेकरी से ऑनलाइन मंगवाया गया था। स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई जांच में पाया गया है कि केक को तैयार करने में कृत्रिम मिठास के लिए सैकरीन का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किया गया था।

इस बात के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बेकरी पर जमकर कार्रवाई करने वाली है। साथ ही उस पर जुर्माना भी ठोकने वाली है।

आपको बता दें कि जन्मदिन पर जो केक मानवी ने खाया था, उसको भी पुलिस ने केमिकल जांच के लिए स्टेट फारेंसिक लैब भेजा है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी है।