Loksabha Elections 2024: रायपुर. लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान वाले निर्वाचन क्षेत्रों में बुधवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा. दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, महासमुंद व कांकेर लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान होगा (Lok Sabha Election Voting date). दूसरे चरण की तीनों सीटों पर कुल 41 उम्मीदवार चुनाव मैदान हैं. इनमें 3 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक 15 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
वहीं, महासमुंद से 17 व कांकेर सीट से 9 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 52,84,938 मतदाता करेंगे. दूसरे चरण में 6567 मतदान केन्द्र बनाए हैं, जिनमें 2 सहायक मतदान केन्द्र हैं. दूसरे चरण में 4 उम्मीदवारों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. दूसरे चरण में कुल 7625 डाक मतपत्र प्राप्त प्राप्त हुए हैं.
राजनांदगांव सीट पर कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मौजूदा सांसद संतोष पांडेय आमने-सामने हैं. वहीं, महासमुंद सीट से भाजपा ने पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी को टिकट दिया है. उनके मुकाबले कांग्रेस ने पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को मैदान में उतारा है. इसी तरह कांकेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के भोजराज नाग व कांग्रेस के बिरेश ठाकुर चुनाव मैदान में हैं. मंगलवार को सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महासमुंद संसदीय क्षेत्र के श्यामतराई (धमतरी) व जांजगीर- चांपा संसदीय क्षेत्र के बाराद्वार (सक्ती) में चुनावी सभाएं लीं.
मतदान दलों की आज से रवानगी (Loksabha Elections 2024)
दूसरे चरण के अंतर्गत कांकेर लोकसभा क्षेत्र में 9 मतदान केन्द्रों के लिए 76 मतदान कर्मी, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गरियाबंद जिले में 2 मतदान केन्द्रों के 12 मतदान कर्मियों को 24 अप्रैल को हेलिकॉप्टर के माध्यम से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा. राजनांदगांव में भी कई मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को आज रवाना किया जाएगा. नक्सलियों के बंद के आह्वान की वजह से कुछ इलाकों में भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
कहां, कितने बजे मतदान (Lok Sabha Election Phase 2 timings)
राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक तथा मोहला-मानपुर विधानसभा में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
महासमुंद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, राजिम, कुरूद व धमतरी में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तथा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में 9 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केन्द्रों के लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. कांकेर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सिहावा, संजारी बालोद, डौंडीलोहारा, गुण्डरदेही में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक तथा अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा.