पॉलिटिकल डेस्क। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में नेताओं के भाषा मर्यादा लगातार तार-तार हो रही है। बीजेपी नेता सीपी जोशी (BJP leader CP Joshi) ने विवादित बयान (controversial statement) दिया है। CP Joshi ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि- देश में अगर तीसरी बार मोदी सरकार बनती है तो आने वाले समय में बाबर का बच्चा बच्चा भी जय श्रीराम बोलेगा (Jai Shri Ram)। बीजेपी नेता CP Joshi उदयपुर में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे, तब उन्होंने ये विवादित बयान दिया। सीपी जोशी ने आम जनता से अकबर को महान बताने वालों को सबक सिखाने का आह्वान किया।

Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण के लिए आज शाम थम जाएगा प्रचार का शोर, छत्तीसगढ़ की 3 समेत 88 सीटों पर 26 को वोटिंग, जानें पूरी डिटेल

सीपी जोशी ने आगे कहा कि राम मंदिर का फैसला आने के बाद संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने की घोषणा की, लेकिन एक दौर वह भी था जब विवादित ढांचा गिराया गया तो तत्कालीन सरकार ने सदन में ‘पवित्र बाबरी मस्जिद’ को गिराए जाने का निंदा प्रस्ताव पास किया था। बाबर आक्रांता था और वह कभी पवित्र नहीं हो सकती।

Patanjali Advertisement Case: पतंजलि केस में सुप्रीम कोर्ट ने IMA को लगाई फटकार, कहा- आपके डॉक्टर भी गैरजरूरी और महंगी दवाएं लिखते हैं

दरअसल सीपी जोशी ने उदयपुर लोकसभा सीट के भिंडर कस्बे में चुनावी सभा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में अगर मोदी सरकार बनती है तो आने वाले समय में बाबर का बच्चा-बच्चा जय श्रीराम बोलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अबू धाबी जैसे मुस्लिम देश में भी भगवान श्रीराम का ध्वज लहरा रहा है। मंदिर की आधारशिला कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे और मंदिर के पाठौत्सव में भी गए थे। इससे यह पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में दिखाई दे रहा है।

Mukhtar Ansari Death: तो क्या मुख्तार अंसारी को जेल में जहर दिया गया था, विसरा रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

कांग्रेस पर भी साधा निशाना

जोशी ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सनातन को गाली देते हैं। कांग्रेस पार्टी ने भगवान राम के जन्म पर सवाल उठाए, उन्हें काल्पनिक बताया. रामनवमी और नववर्ष पर निकलने वाली शोभायात्रा के साथ भगवान ध्वजों पर प्रतिबंध लगाया। ऐसे में आने वाली 26 तारीख को बीजेपी को वोट देकर ऐसी सोच रखने वालों को दफन करना है।

MODI 24X7: राजस्थान में PM मोदी का विपक्ष पर नया वार, कहा- कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में SC-ST आरक्षण कम करके मुस्लिमों को दे दिया था

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक