स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज तो खत्म हो गई, एम एस धोनी के क्रिकेट करियर को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराट कोहली ने भी अपना बयान देकर विराम लगा दिया. लेकिन सीरीज के पांचवें वनडे मैच में एम एस धोनी ने एक रिकॉर्ड जरूर अपने नाम कर लिया. भले ही बल्लेबाजी में एम एस धोनी का बल्ला इन दिनों शांत है, लेकिन विकेट के पीछे उनका कमाल जारी है.
बतौर विकेटकीपर धोनी का कमाल
दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे मैच में एम एस धोनी ने विकेट के पीछे एक शिकार किया, और सलामी बल्लेबाजी कीरोन पॉवेल का कैच पकड़ा, इसके साथ ही धोनी ने वनडे क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर विकेट के पीछे अपना 425 वां शिकार किया, और एक नया रिकॉर्ड बना दिया.
इस कैच के साथ ही धोनी ने साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी मार्क बाउचर को पीछे छोड़ दिया, इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में मार्क बाउचर के 424 शिकार थे, और अब धोनी ने 425 शिकार कर वनडे क्रिकेट में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। धोनी से आगे अब बस दो ही खिलाड़ी हैं, वनडे क्रिकेट में विकेट के पीछे सबसे ज्याद शिकार करने वाले विकेट कीपर्स में श्रीलंका के कुमार संगकारा पहले नंबर पर हैं, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट हैं.
इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के कुमार संगकारा ने बतौर विकेटकीपर 482 शिकार किए हैं, जिसमें 383 कैच हैं और 99 स्टंपिंग. एडम गिलक्रिस्ट ने बतौर विकेटकीपर वनडे क्रिकेट में 472 शिकार किए हैं जिसमें 417 कैच और 55 स्टंपिंग शामिल हैं. और अब एम एस धोनी ने वनडे क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर 425 शिकार पूरे कर लिए हैं जिसमें 310 कैच और 115 स्टंपिंग शामिल हैं. तो वहीं मार्क बाउचर ने वनडे क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर 424 शिकार किए थे, जिसमें 402 कैच और 22 स्टंपिंग शामिल है.