कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने बुधवार को जीवाजी विश्वविद्यालय का घेराव किया। यहां एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मुख्य द्वार पर जमकर हंगामा किया और बाद में उन्होंने कुलपति अविनाश तिवारी को उनके ही चेंबर में जाकर उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई। एबीवीपी के छात्र नेताओं का कहना है कि चंबल अंचल में कई परीक्षा केंद्र ऐसे हैं जहां कॉलेज के छात्र जमीन पर बैठकर परीक्षा दे रहे हैं। यहां परीक्षा जैसे शब्द का मजाक उड़ाया जा रहा है। जबकि जीवाजी विश्वविद्यालय छात्रों से पूरी फीस वसूलता है। लेकिन परीक्षा संबंधी इंतजाम करने में वह पीछे रह जाता है।
BIG BREAKING: MP 10th 12th का रिजल्ट जारी, दसवीं में अनुष्का और 12वीं में जयंत यादव ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट
इसी तरह छात्रावास में रहने वाले छात्रों से खेल की फीस पूरी ली जा रही है, लेकिन उन्हें खेल सामग्री उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इसके अलावा उन्होंने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि निम्न स्तर के परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर विश्वविद्यालय के ऐसे कौन से अधिकारी हैं जो इन परीक्षा केंद्रों का चयन करते हैं। ऐसे लोगों को सार्वजनिक किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
मजदूर की बेटी ने दिखाया साहस: दूल्हे ने दहेज में मांगा 5 लाख और कार, दुल्हन ने लौटा दी बारात
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुरैना के सबलगढ़ और कैलारस में कई परीक्षा केंद्रों के वीडियो वायरल हुए थे जहां छात्र-छात्राएं जमीन में बैठकर एक दूसरे से सट कर परीक्षा देते नजर आए थे। इसमें परीक्षा की गोपनीयता पर सवाल खड़े हो रहे थे। वही यहां सामूहिक नकल भी हो रही थी। कुलपति अविनाश तिवारी ने एबीवीपी के छात्रों को स्पष्ट किया है कि वह जल्द ही इन सभी समस्याओं का निराकरण करेंगे। छात्रों का यह भी कहना था कि यदि छात्र हित में जीवाजी विश्वविद्यालय फैसला नहीं ले पाता है, तो उनकी फीस वापस की जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक