अमृतसर. पंजाब की जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने आतंकी मॉड्यूल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जिससे पुलिस ने चीनी पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी का हैंडलर पाकिस्तान में बैठा हुआ है. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है.
आरोपी की पहचान मैहता के गांव उग्गोवाल के रहने वाले लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है. आरोपी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर्स के लिंक में था. वहीं से आरोपी को टास्क मिलना था.
जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस के एआईजी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि आरोपी जम्मू में किसी प्रमुख नेता की हत्या करने की तैयारी में था. जिसे लेकर उसके लगातार पाकिस्तान से आदेश मिल रहे थे. पुलिस ने आरोपी से कई फोन नंबर बरामद किए हैं. जिसकी जांच जारी है. आरोपी के खिलाफ पंजाब में करीब तीन मामले आर्म्स एक्ट औरनशा तस्करी के दर्ज हैं. पंजाब के जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम को सीक्रेट इनपुट मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार किए गए आरोपी को ऑर्डर कोई खालिस्तानी ग्रुप देता था या फिर कोई अन्य, इस पर अभी जांच जारी है. जम्मू पुलिस से संपर्क करेगी पंजाब पुलिस
बता दें कि जम्मू एंड कश्मीर में आरोपी ने कई वारदातों को अंजाम देना था. इसलिए पंजाब पुलिस जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ इनपुट शेयर करेगी. जिससे आरोपी का अगला पिछली रिकॉर्ड मिल सके.
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि बरामद किया गया चाइनीज पिस्टल आरोपी के पास कैसे आया. क्योंकि चाइनीज पिस्टल पाकिस्तान में यूज किए जाते हैं. इसलिए पुलिस मान कर चल रही है कि उक्त हथियार भी आरोपी के पास पाकिस्तान से ही आया था.
- मिडिल क्लास को मिलेगी राहत, छत्तीसगढ़ में ‘हाईराइज’ के नियम में बदलवा से फ्लैट्स और मकानों की कीमतें कम होने की संभावना
- BREAKING NEWS: रायपुर पुलिस मुख्यालय में इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप…
- Health Tips: ये पांच हरी चीजों को करें डाइट में शामिल, तेज़ी से कम होगा मोटापा…
- एक झटके में 3 जिंदगी तबाहः 2 बच्ची और 1 युवक पर गिरा हाईटेंशन तार, तीनों की जिंदा जलकर मौत
- New year 2025: बदलने वाला है कैलेंडर आने वाला है नया साल, इस साल अपने बच्चों के साथ लें ये संकल्प…