भारतीय सिनेमा की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को भारत का गौरव कहा जाता था, उनके गाने सुनना आज भी लोगों को काफी पसंद है. हाल ही में मुंबई में लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया और वहां उपस्थित सभी लोगों ने लता जी को याद किया. इस पुरस्कार की स्थापना मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान ने की गई थी. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त किया था.

किस लिए दिया जाता है ये पुरस्कार

बता दें कि जो लोग राष्ट्र और समाज के लिए कुछ अच्छा काम करते हैं उन्हें लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार दिया जाता है. समाज में अपने अग्रणी योगदान के लिए लोगों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. हाल ही में आयोजित इस पुरस्कार समारोह में दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के ये लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार दिया गया है. इस समारोह में कई सेलेब्स शामिल हुए थे. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित हुए अमिताभ बच्चन

24 अप्रैल को एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित हुए हैं. उन्हें ये पुरस्कार रंगमंच-संगीत के दिग्गज और मंगेशकर भाई-बहनों के पिता दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर मिला है. अमिताभ बच्चन ने ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘शोले’, ‘चुपके-चुपके’, ‘मोहब्बतें’, और ‘पीकू’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय से उन किरदारों में जान डाल दी. महानायक ने कहा कि वह आज यह पुरस्कार पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

पुरस्कार लेते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा, ‘मैंने कभी खुद को इस तरह के पुरस्कार के लायक नहीं समझा, लेकिन हृदयनाथ (मंगेशकर) जी ने बहुत कोशिश किया कि मैं यहां आऊं. पिछले साल उन्होंने मुझे इस समारोह के लिए आमंत्रित भी किया था.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हृदयनाथ जी, मैं आपसे पिछली बार के लिए माफी मांगता हूं. मैंने तब आपको बताया था कि मैं अस्वस्थ हूं. मैं स्वस्थ था लेकिन यहां आना नहीं चाहता था. इस साल मेरे पास कोई बहाना नहीं था, इसलिए मुझे यहां आना पड़ा.’ Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

पांच मंगेशकर भाई-बहनों में सबसे बड़ी लता जी थीं, जिनका निधन साल 2022 में हो गया था. उनकी मृत्यु के बाद परिवार और ट्रस्ट ने सुर सम्राज्ञी की याद में इस पुरस्कार की स्थापना की थी. मंगेशकर भाई-बहनों में तीसरे नंबर की गायिका उषा मंगेशकर ने बच्चन को पुरस्कार प्रदान किया. इससे पहले, मंगेशकर की दूसरी बहन और प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले को पुरस्कार प्रदान करना था, लेकिन इस बार वह अस्वस्थ होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं. समारोह की अध्यक्षता मंगेशकर के सबसे छोटे भाई और संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर ही हर साल करते हैं. इस इवेंट में पद्मिनी कोल्हापुरी, रणदीप हुड्डा, एआर रहमान और अभिषेक बच्चन जैसे सितारे भी शामिल हुए थे.