नई दिल्ली . इस बार जब कोई रसोई गैस एजेंसी का डिलीवरी मैन आपके घर सिलेंडर लेकर आएगा तो वह गैस पाइप और चूल्हे की सुरक्षा जांच भी करेगा. साथ ही आपको सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी भी देगा. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने डिस्ट्रिब्यूटर्स के साथ पूरे देश में साझा अभियान शुरू किया है.
अभियान के तहत डिलीवरी मैन सभी गैस उपकरणों की जांच करेगा. किसी प्रकार की कोई लीकेज होगी तो उसके बारे में उपभोक्ता को सूचित करेगा. यह सभी काम वह निशुल्क करेगा. उपभोक्ता को हर पांच साल में एक बार अनिवार्य जांच करानी होती है. इसके लिए 200 रुपये और जीएसटी का भुगतान करना पड़ता था. ऑल इंडिया डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश ने बताया कि अगले चार माह में तीस करोड़ घरेलू गैस उपभोक्ताओं के घर जांच करने का लक्ष्य रखा है. जांच के दौरान डिलीवरी मैन जब उपभोक्ता की जानकारी भरेगा, उस समय रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसको भरने के बाद वह तेल कंपनी के सॉफ्टवेयर में अपडेट हो जाएगा. वहीं, इंडियन ऑयल के गैस महाप्रबंधक जय प्रकाश पांडे ने बताया कि अगर औरेंज रंग के गैस पाइप इस्तेमाल के योग्य नहीं है तो 150 रुपये देकर बदल सकते हैं.