Kota Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान की कोटा-बूंदी निर्वाचन क्षेत्र हॉट सीट में से एक हैं. इस सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है. यहां से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मैदान में हैं. बिरला चुनाव को केंद्र के मुद्दों पर और पीएम मोदी के चेहरे पर रखकर आगे बढ़ रहे हैं. जबकि कांग्रेस की ओर से प्रहलाद गुंजल है. माना जा रहा है कि गुंजल की वजह से ही कोटा लोकसभा सीट सभी की नजर में है.
क्योंकि बिरला के सामने गुंजल की बड़ी चुनौती है. गुंजल कोटा उत्तर से दो बार विधायक रहे है. उनकी छवि दंबग नेता के तौर पर मानी जाती है. गुर्जर वोटर्स पर गहरी पकड़ मानी जाती है. गुंजल स्थानीय मुद्दों पर संसद के 10 साल के कार्यकाल को मुद्दा बनाकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं. गुंजल गुर्जर जाति से आते हैं. क्षेत्र में गुर्जर समुदाय के मतदाताओं के साथ-साथ मुस्लिम, एससी-एसटी समुदाय की वोटर की तादाद अधिक होने से मुकाबला दोनों प्रत्याशियों के बीच रोचक बन गया है.
शहरी क्षेत्र में बिरला और ग्रामीण इलाके में गुंजल भारी पड़ रहे हैं. हालांकि, बिरला के लिए मजबूत स्थिति इस वजह से माना जा रहा है कि कोटा RSS का गढ़ माना जाता है. वहीं राम मंदिर का मुद्दा और पीएम मोदी का नाम बिरला को मजबूत स्थिति में लाता है इसका फायदा उन्हें मिल सकता है. बिरला 3 बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं और 2 बार सांसद का चुनाव जीते.