नई दिल्ली . दिल्ली में मतदान के दिन डीटीसी 35 रूटों पर सुबह 4 बजे से बस सेवा शुरू करेगा. ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ने बुधवार को सभी रूटों की सूची जारी की है.
सुबह 4 बजे से बसों का संचालन शुरू होने से मतदान स्थलों से दूर रहने वाले मतदाताओं के साथ-साथ मतदान ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को भी सहूलियत होगी. आम दिनों में इन रूटों पर यात्रियों के लिए डीटीसी की बस सेवा सुबह साढ़े पांच बजे शुरू होती है. दिल्ली में 25 मई को होने वाले मतदान की वजह से डीटीसी ने बसों के संचालन के समय में एक दिन के लिए यह बदलाव किया है. इनमें से अधिकांश रूट ऐसे हैं जो अन्य शहरों से जुड़े हुए हैं, यानी आसपास के शहरों में रह रहे लोगों को मतदान करने के लिए आसानी से दिल्ली में पहुंच सकेंगे.
जिन 35 रूटों पर तड़के 4 बजे से बस सेवा शुरू की जाएगी, उनमें टीकरी बॉर्डर से पंजाबी बाग, आजादपुर से औचंदी बॉर्डर, आजादपुर से कुतुबगढ़, लामपुर बॉर्डर से आजादपुर, दहिसरा बॉर्डर से मोरी गेट, लोनी गोल चक्कर से शिवाजी स्टेडियम, हर्ष विहार से केंद्रीय टर्मिनल, आनंद विहार आईएसबीटी से अवंतिका रोहिणी, आनंद विहार से उत्तम नगर, मयूर विहार फेज-3 से धौला कुआं, नोएडा सेक्टर-34 से आईएसबीटी कश्मीरी गेट, बदरपुर बॉर्डर से मोरी गेट, बदरपुर बॉर्डर से शाहबाद मोहम्मदपुर, आया नगर से बदरपुर बॉर्डर, कापसहेड़ा बॉर्डर से मोरी गेट, नानकहेड़ी बॉर्डर से तिलक नगर, शिकारपुर, दौराला और ढांसा बॉर्डर से तिलक नगर, महरौली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, उत्तम नगर से मोरी गेट, बदरपुर से आनंद विहार आईएसबीटी, छतरपुर मेट्रो स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, नजफगढ़ से नेहरू प्लेस, जहांगीरपुरी से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और जवाहरलाल नेहरू शामिल है.
लोग समय पर अपने ड्यूटी स्थलों पर पहुंच सकें, इसके लिए बसों की फ्रीक्वेसी भी इतनी रखी जाएगी कि लोगों को ज्यादा देर बस स्टॉप पर इंतजार न करना पड़े. इसके लिए इन सभी 35 रूटों पर पर्याप्त संख्यों में बसों की शेड्यूलिंग पहले से ही तय कर ली जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि डीटीसी के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके बसों के रूट और टाइमिंग के बारे में जानकारी ले सकते हैं.