चंडीगढ़. पंजाब के सीनियर आईपीएस अफसर गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने पुलिस विभाग से वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) ले ली है. वह इस समय एडीशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस गुरिंदर सिंह ढिल्लों (अमन कानून) के पद पर तैनात थे.
रिटायरमेंट लेने के बाद उन्होंने एक ट्वीट के जरिये कहा कि वह इस समय ‘आजाद’ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पता नहीं आने वाले दिनों में उनको किस्मत कहां ले जाएगी. पर अभी उन्होंने कोई भविष्य में क्या करना है, इसके बारे में कोई निर्णय नहीं लिया.
गौरतलब है कि ढिल्लों ने अपना पुलिस में नौकरी डीएसपी के तौर पर शुरू की. 1997 में वह आईपीएस कॉडर में आ गए. 27 साल तकवह आईपीएस अफसर रहे. उनकी कुल सेवा 24 वर्ष की है. उन्होंने अलग-अलग जिलों में और पुलिस रेंजों में उच्च पदों पर काम किया है. कयास लगाया जा रहा है कि वह राजनीति में कदम रखेंगे, लेकिन उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की.
- इंस्टाग्राम से लड़की की फोटो निकालकर बनाता था अश्लील तस्वीरें, फिर ब्लैकमेलिंग कर मांगता था पैसे, आरोपी गिरफ्तार
- सरकारी राशि का गबन करने वाले पिता-पुत्र को 10-10 साल की सजा, पद में रहते हुए खाते में ट्रांसफर किए थे लाखों रुपए
- 10 का जान जानलेवा सिक्का: यूट्यूब से बंदूक बनाना सीख रहा था लड़का, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
- महंगी पड़ गई लापरवाहीः 1 IAS और 3 PCS पर गिरी निलंबन की गाज, इस मामले में बरती थी कोताही…
- खत्म हुआ सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का इंतजार, इस दिन 1.39 लाख टीचर्स को मिलेगा नियुक्ति पत्र