ये है दुनिया का सबसे बड़ा बैंक, अमेरिका भी है इससे पीछे…
दुनियाभर की अर्थव्यवस्था कई मायनों में बड़े स्तर पर बैंकों पर निर्भर करती है.
अगर किसी देश के बैंक दुरुस्त हैं तो संभवत: वहां की इकोनॉमी भी मजबूत होगी.
भारत के पास भी कई बड़े बैंक है जो देश की इकोनॉमी को मजबूती दिए हुए हैं.
चीन के पास दुनिया के सबसे ज्यादा एसेट वाला बैंक है. इस बैंक का नाम इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चीन (ICBC) हैं.
इस बैंक के पास 5.7 ट्रिलियन डॉलर की एसेट मौजूद है.
पैसों के मामले में ये बैंक हैं सबसे सुरक्षित, यहां पैंसा डूबने का नो चांस
Learn more