कवर्धा। चुनावी रण के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज अपने गृहनगर कवर्धा पहुंचे, जहां मंदिर जाकर उन्होंने श्री खेड़ापति हनुमान के दर्शन किए. इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल चुनाव हार रहे हैं. डॉ. सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा क्षेत्र में बुरी तरह से हार रहे हैं, कांग्रेस दिवालीयापन की ओर है.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद पर आसानी होंगे. डॉ. रमन ने कहा की भूपेश बघेल को जनता रिजेक्ट चुकी है. वे राजनांदगांव लोकसभा चुनाव में पीछे रहेंगे. यहां जनता का मूड दिख रहा है, भाजपा के संतोष पांडेय भारी मतों से विजयी होंगे. एक सवाल पर डॉ. रमन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मति मारी गई है, जो कुछ भी बोल रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक