Lok Sabha Election 2024. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा के बाद बरेली जिले की आंवला लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी है.
पीएम मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस वाले मजाक बनाते थे, मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे. मुझे गाली देते थे. मैं सब सुनता था. मंदिर भी बनाया, प्राण-प्रतिष्ठा भी की. तारीख भी बताई और निमंत्रण भी दिया. मगर उनका अहंकार इतना बड़ा कि खुद को प्रभु राम से बड़ा मानते हैं, इसलिए राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण स्वीकार नहीं किया. उन्हें डर था कि ऐसा करेंगे तो सपा-काग्रेस का वोट बैंक नाराज हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें – युवक ने CM योगी को दी धमकी, कहा- दम है तो मेरे घर पर बुलडोजर चलाकर दिखाए, बकरे की तरह…
कांग्रेस के घोषणा पत्र का विरोध जताते हुए पीएम मोदी ने कहा, इन लोगों की नीयत ठीक नहीं है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में गरीबों की संपत्ति की जांच कराने की बात कही है. कांग्रेस के शहजादे अब एक्सरे लगाकर मां-बहन बेटियों के मंगसूत्र को छीनने की घोषणा कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस का इरादा दफ्तरों का भी सर्वे कराने का है. कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस का नया नारा भी बताया. पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी कांग्रेस का नया नारा है.
कांग्रेस के घोषणा पत्र में की गईं बातों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, पिछले, दलित परिवार में दो लोग नौकरी में हैं तो एक नौकरी छीनकर उनको देंगे, जिनका कांग्रेस के मुताबिक देश के संसाधनों पर पहला हक है. पीएम मोदी ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा, हम किसी कीमत पर आपके हक को छीनने नहीं देंगे. इंडिया गठबंधन के नेता इसलिए वोट मांग रहे हैं कि धर्म आधारित संविधान बदल सकें. मैं 400 सीटें इसलिए मांग रहा हूं क्योंकि प्रदेशों में जो उन्होंने खेल शुरू किया है उस पर हमेशा ताला लगाने के लिए भाजपा को जिताने की जरूरत है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक