सुरेश परतागिरी,बीजापुर। चोखनपाल के जंगल में सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए दो महिला समेत सात माओवादी को पकड़ा हैं. उनके कब्जे से विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किए हैं. बता दें कि जिले में माओवादी विरोधी अभियान चलाया जा रहा है.
इसके तहत गंगालूर थाना अंतर्गत चोखनपाल के जंगल में सीआरपीएफ 222 बटालियन, कोबरा 202 और डीआरजी की संयुक्त टीम सर्च पर निकली थी. इस दौरान पुलिस पार्टी को देखकर सात संदिग्ध भागने और छुपने लगे. सुरक्षाबल के जवानों ने घेराबंदी कर इन संदिग्धों को पकड़ा, जिसमें पांच पुरुष और दो महिला माओवादी शामिल हैं.
पकड़े गए माओवादियों के पास से ied, बैटरी, कार्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टिक, नक्सल साहित्य बरामद किया। सात माओवादी पर वैधानिक कार्रवाई करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक