अमृतसर. शंभू बॉर्डर में रेल रुको आंदोलन को किसानों ने और भी तेज कर दिया है। एक के बाद एक आंदोलन में जुट रहे किसानों का बल दिन-ब-दिन मजबूत हो रहा है और यही कारण है कि ट्रेनों का परिचालन खासा प्रभावित हो रहा है। इन सभी के बीच में लोगों की परेशानियां और भी बढ़ती जा रही है।
किसानों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि वह आगे इस आंदोलन को जारी रखेंगे। इतना ही नहीं यहां तक कह दिया गया है कि वह इस आंदोलन को और भी उग्र करने वाले हैं जिसके बाद से यात्रियों की परेशानी और भी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर किसानों के बैठे रहने के कारण कई ट्रेनों का समय लगातार बदला गया है।
ट्रेनें रद्द होने की वजह से यात्रियों को भारी सामना करना पड़ रहा है। अंबाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया की आज सुबह तक 1216 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं जिसमें से 552 ट्रेनों को कैंसल किया गया है और 111 ट्रेनें अल्पावधि में शुरू होगी। वहीं 553 ट्रेनों को दूसरे मार्ग से डायवर्ट करके चला दिया गया है।
उन्होंने बताया कि 117 माल गाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं। इस आंदोलन से हुए नुकसान का अभी तक आकलन नहीं किया गया लेकिन आन्दोलन का प्रभाव दूसरे रेल मंडलों पर भी पड़ रहा है।
- बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे फिल्म अभिनेता तुषार कपूर, भगवान के दर्शन कर लिया आर्शीवाद, कहा- मैं भाग्यशाली हूं…
- NSUI का सदस्यता अभियान शुरू, संगठन में एक लाख नए सदस्य जोड़ने का रखा लक्ष्य…
- राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025: केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने दिल्ली स्थित निवास में छत्तीसगढ़ के युवाओं का किया सम्मान, राष्ट्रीय फलक पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने पर दी बधाई और शुभकामनाएं
- रमेश बिधूड़ी BJP के सीएम कैंडिडेट! अरविंद केजरीवाल का दावा, कहा- भाजपा से नाम के ऐलान के बाद होगा डिबेट?
- Train Cancel in Chhattisgarh: रायपुर-बिलासपुर के बीच चलने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द