लुधियाना. चुनावी माहौल के बीच में लुधियाना से बड़ी खबर सामने आई है जिसके अनुसार अकाली दल के एक बड़े नेता ने पार्टी का साथ छोड़ दिया और भाजपा ज्वाइन कर लिया है।

उनके इस फैसले से पार्टी में खासी हलचल है और लोग इस फैसले को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह नेता कोई और नहीं बल्कि अकाली नेता विपन काका सूद हैं।

खबर है की काका काफी समय से नाराज़ हैं। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल को एक बड़ा झटका दिया है। मिली खबर के अनुसार अकाली नेता विपन काका सूद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सूत्रों का कहना है कि पहले पार्टी ने काका को विश्वास दिला दिया था कि उन्हें लोकसभा में टिकट जरूर दी जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं और यही कारण है की हालत अब बदल गई हैं।

सूत्रों का कहना है की काका को करीब ढाई साल पहले अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने लुधियाना से उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन जैसे ही चुनाव नजदीक आए किसी और को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया, जिसके बाद काका ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया।