Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. वोटरों में भारी उत्साह है. बड़ी संख्या में मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र के बाहर लाइन में लगे हुए हैं. इस चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़ और मथुरा में मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में कुल 91 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें कई दिग्गज प्रत्याशी भी शामिल हैं.
दूसरे चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की साख दांव पर है. इस चरण में मथुरा की भाजपा सांसद हेमा मालिनी, गौतम बुद्ध नगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ. महेश शर्मा, अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम जीत की तिकड़ी लगाने के इरादे से चुनाव मैदान में हैं. टेलीविजन धारावाहिक रामायण में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाकर चर्चित हुए अभिनेता अरुण गोविल भी मेरठ सीट से मैदान पर हैं.
बुलंदशहर सीट पर मौजूदा भाजपा सांसद भोला सिंह की जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश को बसपा सांसद गिरीश चंद्र विफल कर पाते हैं या नहीं, इस पर निगाहें लगी हैं. बसपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थामने वाले सांसद कुंवर दानिश अली अमरोहा सीट पर फिर कमाल कर पाएंगे या नहीं, दूसरा चरण यह भी तय करेगा. योगी सरकार के पहले कार्यकाल में राज्य मंत्री रहे गाजियाबाद के भाजपा विधायक अतुल गर्ग की परीक्षा भी इसी चरण में होगी.
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इन आठ सीटों में से अमरोहा को छोड़कर सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार सियासी समीकरण कुछ अलग है. हर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीजेपी रालोद के साथ मैदान में है तो वहीं कांग्रेस सपा के साथ चुनाव लड़ रही है. बसपा अकेले चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक