इटावा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के गढ़ इटावा में हुंकार भरी. उन्होंने सपा सरकार में हुई हत्याओं का हिसाब मांगा. सीएम योगी ने दिवंगत विधायक कृष्णानंद राय, राजू पाल और अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अलका राय, पूजा पाल, जया पाल और कारसेवकों की पत्नियों के मंगलसूत्र का हिसाब समाजवादी पार्टी कब देगी.

मैनपुरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में जिन रामभक्तों का लहू सपा सरकार ने बहाया था. उन नौजवानों की विधवाओं के मंगलसूत्र पर सपा नेता जवाब कब देंगी. क्या परिवार के बाहर सपा को कोई यदुवंशी कार्यकर्ता नहीं मिला, जिसे वे सदन में भेज सकें.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election : बसपा ने रायबरेली समेत 3 सीटों पर किया प्रत्याशी का ऐलान, जानिए किनको मिला टिकट

उन्होंने आगे कहा कि सपा नेता डिंपल जवाब दें, माफिया की ओर से गाजीपुर में भाजपा के विधायक कृष्णानंद राय के साथ मारे गए छह लोगों की विधवाओं का क्या हुआ. सपा सरकार में पाले गए माफिया ने विहिप के अंतरराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नंदकिशोर रूंगटा की अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी थी. उनकी विधवा का क्या हुआ. सपा ने अपने कृत्यों पर कभी पश्चाताप नहीं किया. यह देश की कीमत पर राजनीति करना चाहते हैं और भाजपा देश के लिए राजनीति करती है.

सीएम ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन की कुदृष्टि मां-बहनों के मंगलसूत्र पर है. माताएं-बहनें एक-एक पैसा जोड़कर स्त्रीधन के रूप में जेवर मंगलसूत्र, लॉकेट, गले का हार खरीदती हैं. यही हमारी मां-बहनों की अमानत होती है, जिसे वह अपनी आने वाली पीढ़ियों को विरासत में देती हैं. कांग्रेस की निगाह मां-बहनों की अमानत पर है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक