अमृतसर. मुंबई में अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर हाल में हुई गोलीबारी के संबंध में मुंबई पुलिस ने गुरूवार देर शाम पंजाब में 2 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुभाष चंद्र (37) और अनुज थापन (32) ने 15 मार्च को गोलीबारी करने वालों को हथियार उपलब्ध कराए थे. दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में थे.
अधिकारी ने कहा कि दोनों को अपराध शाखा की टीम ने गिरफ्तार कर लिया और उन्हें मुंबई ले जाया जा रहा. है. इस बीच, मुंबई की एक अदालत ने सलमान खान के आवास के बाहर गोलीचारी के मामले में गिरफ्तार 2 लोगों की पुलिस हिरासत 29 अप्रैल एक बड़ा दी.
बिहार के रहने वाले आरोपी विक्की गुमा (24) और सागर पाल (21) को उनकी पिछली हिरासत वीरवार को समात होने के बाद यहां मैट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया. गुप्ता और पाल 14 अप्रैल की सुबह बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट में खान के आवास के बाहर गोलीबारी के बाद मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे. आरोपियों को 16 अप्रैल को गुजरात के कच्छ जिले के माता नो मढ़ गांव से पकड़ा गया था.
- अधिशासी अभियंता का गुस्सा: महिला अधिकारी को लगाई फटकार, महिला हुई बेहोश
- …जब भरे मंच से बीजेपी नेताओं ने पॉकेटमार से की विनती, देखिए यह वायरल वीडियो
- POCO X7 Pro जनवरी में लॉन्च होगा HyperOS 2.0 के साथ, मिलेगी AI फीचर्स की नई रेंज…
- दिग्विजय के बेटे जयवर्धन सिंह को HC से बड़ी राहत, 8 साल से चल रहा था केस, ये है पूरा मामला
- मतदान के बीच बुधनी में बवाल: कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने दे डाली ये बड़ी धमकी, पुलिस-प्रशासन के फूले हाथ-पांव