नई दिल्ली. पंजाब कांग्रेस के 3 पूर्व नेताओं को केंद्र सरकार ने ‘वाई’ श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा मुहैया कराई है जिसके तहत इनकी सुरक्षा में अर्द्धसैनिक बलों के कमांडो तैनात रहेंगे. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इन 3 नेताओं में से 2 भाजपा में शामिल हो चुके हैं. सूत्रों ने बताया कि विक्रमजीत सिंह चौधरी, उनकी मां करमजीत कौर चौधरी और तजिंदर सिंह बिट्टू को केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा खतरे का पता चलने के कारण ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.
करमजीत कौर और बिट्ट हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं. सूत्रों ने कहा कि सीआरपीएफ को गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा सुरक्षा कवर प्रदान करने का निर्देश दिया गया है. फिल्लौर से विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी को हाल ही में कांग्रेस ने कथित तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया था. विक्रमजीत की मां करमजीत कौर चौधरी 20 अप्रैल को भाजपा में शामिल हो गई थी.
कांग्रेस राभित्र विष्ट्ट भी उसी दिन भाजपा में शामिल हो गए थे. बिट्ट को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का करीबी सहयोगी माना जाता था. ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा के तहत लगभग 4-5 सहस्व कमांडो पंजाब में यात्रा के दौरान तीनों राजनेताओं में से प्रत्येक की सुरक्षा करेंगे. उम्मीद है कि सीआरपीएफ जल्द ही तीनों नेताओं की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लेगी.
- तंत्र-मंत्र के नाम पर कत्ल : एक महीने बाद सुलझी खौफनाक हत्या की गुत्थी, सीरियल किलर निकला आरोपी, क्राइम शो देखकर किया मर्डर प्लान
- फूलगोभी का भाव गिरने से किसानों में मायूसी: मवेशियों को खड़ी फसल खिलाने को मजबूर, उचित दाम नहीं मिलने से कर्ज लौटाना हुआ मुश्किल
- पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत: शिकारियों ने करंट लगाकर मार डाला, गश्ती के दौरान मिला शव
- दतिया पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री: मां बगलामुखी के किए दर्शन, पूर्व गृहमंत्री ने किया स्वागत
- 80 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा: लव ट्राएंगल के चलते दोस्त ने की थी हत्या, परिजनों ने की CBI या CID जांच की मांग