ज्योतिष आचार्य के अनुसार तीनों ग्रहों की युति से मेष राशि में त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा है. ग्रह समय- समय पर गोचर करके शुभ और त्रिग्रही योग का निर्माण करते हैं. जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है. बता दें कि 13 अप्रैल को ग्रहों के राजा सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश किया. वहीं 24 अप्रैल को धन और वैभव के दाता शुक्र ने मेष में प्रवेश किया है.
शुक्र और ग्रहों के राजा सूर्य देव मेष राशि में संचरण के बाद अब देवताओं के गुरु बृहस्पति भी मेष में संचरण कर रहे हैं. ऐसे में गुरु और सूर्य की युति हो रही है. ये युति 1 मई को दोपहर 2 बजकर 29 मिनट तक रहेगी, क्योंकि इसके बाद गुरु वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. बता दें कि मेष सूर्य की उच्च राशि है. इसके साथ ही गुरु की स्वराशि है. तीनों ग्रहों की युति से मेष राशि में त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा है. जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है. साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि के जातकों की लंबे समय से चली आ रही परेशानियां समाप्त हो सकती है. सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपार सफलता प्राप्त हो सकती है. सूर्य को करियर और व्यवसाय का स्वामी माना जाता है. ऐसे में गुरु और सूर्य की युति से कार्यक्षेत्र में अपार सफलता के साथ पदोन्नति हो सकती है. उच्च अधिकारी आपके काम से प्रसन्न हो सकते हैं. ऐसे में कोई बड़ी जिम्मेदारी आपको मिल सकती है. आर्थिक स्थिति की बात करें, तो कर्ज से छुटकारा मिलेगा और बैंक बैलेंस बढ़ेगा. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. अपने बड़ों की बात सुनें और समझें. पैतृक बिजनेस है, तो उसमें भी खूब लाभ मिल सकता है. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …
मिथुन राशि
आय, वित्तीय लाभ और धन, प्रसिद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इस राशि के जातकों को आर्थिक लाभ मिलने वाला है. वित्तीय मामलों में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. इसके साथ ही बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं. आय के नए स्त्रोत खुलेंगे. वर्तमान में नौकरी में पदोन्नति और वेतन में वृद्धि हो सकती है. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. भाई-बहन के साथ अच्छा समय बीतेगा. थोड़ा खर्च अधिक बढ़ सकता है. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. इसके साथ ही नाम और प्रसिद्धि में वृद्धि में भी लाभ मिल सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक