मुंबई. महाराष्ट्र में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी (एमएनसी) की सेवानिवृत निदेशक से साइबर ठगों ने करीब 25 करोड़ रुपये ठग लिए.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मुंबई में रहने वाली महिला को ठगों ने अपना परिचय पुलिस और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी के तौर पर दिया और कहा कि धन शोधन के एक मामले में उसके खिलाफ जांच चल रही है. अधिकारी ने बताया, पश्चिम मुंबई में रहने वाली शिकायतकर्ता को व्हाट्स ऐप पर एक कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को दूरसंचार विभाग का एक अधिकारी बताते हुए महिला से कहा कि उसके तीन नंबर बंद कर दिए जाएंगे. उन्हें महिला के खिलाफ धन शोधन की एक शिकायत प्राप्त हुई और पीड़िता का मोबाइल नंबर व आधार कार्ड मामले से संबद्ध पाया गया है. इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने किसी दूसरे व्यक्ति को कॉल ट्रांसफर की, जिसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर धन शोधन मामले में फंसाने की धमकी दी. पुलिस ने बताया कि महिला ने खाते में लगभग 25 करोड़ रुपये हस्तांतरित कर लिए गए.
पुलिस के मुताबिक यह मामला हाल ही में शहर में घटित हुआ और इसमें नागरिकों को निशाना बनाकर लूट किया गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित ने अपने और अपनी मां के शेयरों को जालसाजों को बेच दिया और उनसे पैसे वसूले, म्यूचुअल फंड में निवेश की राशि निकाली और “गोल्ड लोन” भी लिया.