नई दिल्ली . राजधानी दिल्ली में 25 मई को मतदान है. इस बीच किन्हीं कारणों से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं कराने वाले लोगों के लिए आज अंतिम अवसर है. ऐसे लोग मतदाता बनने के लिए ऑनलाइन फॉर्म-6 भर सकते हैं.

प्रत्याशियों के नामांकन भरने की अंतिम तिथि नियम के तहत 10 दिन पहले तक मतदाता बनने के लिए आवेदन किया जा सकता है. राजधानी दिल्ली में 6 मई नामांकन करने की अंतिम तिथि है. ऐसे में शुक्रवार (आज) रात तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. संबंधित व्यक्ति चुनाव आयोग द्वारा तैयार पोर्टल व मोबाइल ऐप के जरिए आवेदन कर सकता है. ध्यान रहे कि दिल्ली में 22 जनवरी से 22 अप्रैल तक 3.84 लाख मतदाता बढ़े हैं. इसके बाद अब दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर 1.51 करोड़ से अधिक हो गई है. इसमें अभी 10-20 हजार मतदाताओं के और जुड़ने की उम्मीद है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक जो लोग आज आवेदन करेंगे, उनके आवेदनों का जिला निर्वाचन अधिकारियों की निगरानी में सत्यापन के बाद उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा. इसके बाद पूरक मतदाता सूची मई के दूसरे सप्ताह तक जारी होगी.

29 अप्रैल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

दिल्ली में छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होना है,  29 अप्रैल यानी सोमवार को अधिसूचना जारी होगी. प्रत्याशी उसी दिन से नामांकन भी कर सकेंगे. 6 मई को नामांकन करने की अंतिम तिथि है. उसके बाद 7 मई को स्क्रूटनी होगी और 9 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कहना है जो लोग अब अंतिम दिनों में मतदाता बनने के लिए आवेदन कर रहे हैं, हो सकता  है कि उन्हें मतदाता फोटो पहचान पत्र न मिले. क्योंकि अंतिम दिनों में काफी काम रहता है और जिन कंपनियों को मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाना है वो निर्धारित क्षमता से ही काम करती हैं. अगर मतदाता सूची में नाम दर्ज है तो आप मतदान कर सकते हैं. आपको मतदान के दिन बूथ पर फोटो पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,  मनरेगा कार्ड ,बैंक से जारी फोटोयुक्त पासबुक समेत सरकार द्वारा जारी अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाकर मतदान कर सकेंगे.

ऐप के जरिए

अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से Voter Helpline ऐप डाउनलोड करें. APP को ओपन करके वोटर रजिस्टर्ड ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद फॉर्म-6 पर क्लिक करें और अपने मोबाइल नंबर से Login और पासवर्ड तैयार करें.

पोर्टल के जरिए

https//voters.eci.gov.in वेबसाइट पर क्लिक कर मतदाता आवेदन फॉर्म खोलें. इसके बाद फॉर्म-6 के ऑप्शन पर क्लिक करें और नाम, मोबाइल नंबर के साथ पोर्टल पर अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाएं. इसके बाद फॉर्म भरें.