राजुल तिवारी, रहली (सागर)। बीती रात सागर जिले के रहली में दो युवकों के बीच हो रहे झगड़े में बीच बचाव करना एक युवक को भारी पड़ गया। बीच बचाव करने वाले फारुख ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। आक्रोशित परिजनों ने आज सुबह चक्का जाम कर दिया जिससे मतदान भी प्रभावित हुआ है। परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार आशिक व श्रीकांत के बीच नोकझोंक चल रही थी जिसमें फारूख खान निवासी पांडलपुर बीच बचाव करने पहुंचा। इस दौरान कुछ युवकों ने फारुख के प्रायवेट पार्ट पर वार कर दिया, जिससे घायल फारुख को परिजन रहली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से डॉक्टरों ने उसे BMC सागर रेफर कर दिया। सागर ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। फारुख की मौत के बाद आज सुबह परिजनों ने नगर के मुख्य चौराहे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे नगर के मतदान केंद्र पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा मामले में पक्ष विशेष का होने के कारण कार्रवाई नहीं की जा रही है। परिजनों द्वारा पुलिस पर चूड़ियां फेकने और बिकाऊ होने जैसे आरोप लगाए गए। परिजनों ने कार्रवाई नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है। मामले में पुलिस के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H