रेणु अग्रवाल, धार। भोजशाला ASI सर्वे का आज 36वां दिन था। ASI की 15 सदस्यीय टीम 26 मजदूरों के साथ 6 बजे सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची और 12 बजे सर्वे पूरी कर बाहर निकली। आज 6 घंटे से सर्वे किया गया। भोजशाला के पीछे की ओर उत्तर और दक्षिण में सर्वे किया गया। वहीं भोजशाला के अंदर भी काम किया गया। कल गर्भगृह के सामने खुदाई के दौरान तीन दीवारें नजर आई थी, वहां से मिट्टी हटाने के दौरान खंडित प्रतिमा का हिस्सा मिलने का दावा हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने किया है।

दरअसल, कल गर्भगृह के सामने की ओर खुदाई के दौरान नीचे की ओर दीवार जाती दिखाई दी थी। बताया जा रहा है कि तीन दीवार की लेयर निकल रही है। इसको चेक किया जा रहा है, वही पीछे की ओर मिट्टी को हटाया जा रहा है। कमाल मौलाना दरगाह परिसर में केमिकल ट्रीटमेंट का कार्य जारी है। बताया गया था कि दो दीवार पूर्व से पश्चिम की ओर जा रही है और एक दीवार उत्तर से दक्षिण की ओर जा रही है।

36th day Dhar Bhojshala survey: दरगाह परिसर की 12 बजे तक होगा सर्वे, आज दोपहर में मुस्लिम समाज अदा करेगा नमाज

शिलालेखों की सफाई के साथ पेपर स्टांप पर चित्रों को ऊकेरने का काम चल रहा है। एएसआई को उच्च न्यायालय में जितना कार्य हुआ है उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करना है। 8 सप्ताह का समय बढ़ाने की आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के द्वारा जो एप्लीकेशन दी गई है, उसके तहत जो अभी तक काम हुआ। है इन सब का लेखा-जोखा एएसआई कोर्ट में प्रस्तुत करेगी।

35th day of Bhojshala survey: गर्भगृह के सामने खुदाई के दौरान नजर आई तीन दीवारें, परिसर में अलग-अलग जगह जारी रहा काम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H