लुधियाना. देश के बड़े ट्रांसपोर्ट्स लोहारा भाइयों (जसवीर सिंह ढिल्लों, चरण सिंह ढिल्लों व योगेश्वर सिंह ढिल्लों) के ठिकानों से आयकर विभाग को करोड़ों रुपए नकद मिले है. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान विभाग को दर्जनों प्रॉपर्टीज के दस्तावेज भी मिले है. लोहारा भाइयों ने अपनी इन प्रॉपर्टीज के बारे में भी आयकर विभाग को जानकारी नहीं दी थी. इससे माना जा रहा है कि इस कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग को बड़ी टैक्स चोरी पकड़ने में कामयाबी मिलेगी.

लोहारा भाइयों की कंपनी लुधियाना-कलकत्ता रोडवेज के खिलाफ आयकर विभाग को लगातार टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थी. विभाग की छापेमारी वीरवार को दूसरे दिन भी जारी रही. बता दे कि आयकर विभाग ने बुधवार सुबह लोहारा भाइयों के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दफ्तर, साऊथ सिटी, ग्रीन एवैन्यू, फिरोज गांधी मार्कीट स्थित ठिकानों व कोलकाता स्थित दो दफ्तरों में सुबह छापेमारी की थी.

विभाग को छापेमारी के पहले ही दिन कच्चे लेन-देन को लेकर बड़ी मात्रा में कागजात बरामद हो गए थे. इसके मद्देनजर विभाग ने कार्रवाई जारी रखी. अब देखना यह है कि यह छापेमारी कितनी लंबी चलती है.