Rajasthan Loksabha Election: राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण के तहत मतदान टोंक जिले के बीसलपुर गांव के ग्रामीणों ने मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार कर दिया। दोपहर तक केवल 1 वोट पड़ा।
ग्रामीणों ने गांव में मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण वोट नहीं किया। मामले का पता चलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया। बीसलपुर गांव के लोगों का कहना है कि आजादी के बाद से उनके गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।
लोगों को पानी और बिजली के लिए परेशान होना पड़ता है। दूसरी ओर ग्रामीणों के इस रुख को देखते हुए एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और समझाइश शुरू की। गौरतलब है कि यहां सार्वजनिक यात्री विश्राम गृह बीसलपुर में भाग संख्या 25 पर मतदान केंद्र बनाया गया है। इस मतदान केंद्र में कुल 278 मतदाता सूचीबद्ध हैं।
इसी के साथ पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर अजमेर के बलवंता गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को मतदान का बहिष्कार किया। इस दौरान पुलिस से लेकर प्रशासन तक के अधिकारी नाराज ग्रामीणों को मनाने पहुंचे, लेकिन ग्रामीण अपने रुख पर अड़े रहे।
वहीं झालावाड़ के महुआ खेड़ा गांव में ग्रामीणों की नाराजगी के चलते दो घंटे तक मतदान रुका रहा। रिटर्निंग अधिकारी ने नाराज ग्रामीणों की समस्या सुनी और फिर समस्या के समाधान के लिए आश्वासन दिया, जिसके बाद फिर से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सुसाइड या कुछ और…? जूना अखाड़े के संत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फ्लैट में मिली लाश
- Punjab News: पूर्व सरपंच ने महिला के साथ की अश्लील हरकतें, पुलिस में पहुंचा मामला…
- भागलपुर में प्रेमी को बंधक बनाकर युवती के साथ गैंगरेप, विरोध करने पर युवक को पीटा और पैसे भी लूटे
- उद्योग मंत्री ने महिलाओं को दी धमकी: कहा- “ज्यादा हेकड़ी दिखाओगे तो पुलिस बुलाकर फेंकवा दूंगा”, पूर्व सीएम ने फ्लोरा मैक्स से जोड़ा नाता
- Vivah Shubh Muhurat 2025: मकर संक्रांति के बाद फिर बजने लगेगी शहनाई, जनवरी में विवाह के यह है शुभ मुहूर्त….