कुमार इंदर, जबलपुर। कबाड़खाने में धामाका मामले में जिला प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई की है। कबाड़खाने मालिक के भाई के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। जबलपुर के आनंद नगर इलाके में कबाड़खाने के मालिक शमीम रजा का भाई मोहम्मद सलीम रहता है। प्रशासन ने आज मोहम्मद सलीम के घर की नपाई कर अवैध कब्जे को बुलडोजर के जरिए सख्ती से हटा दिया। इस कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी गहमा गहमी का माहौल रहा।
प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करने स्थानीय कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया भी पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे भेदभावपूर्ण करार दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि, शमीम कबाड़ी के भाई के घर तोड़ने का कोई तुक नहीं बनता। एमएलए ने कहा कि आपके पास घर तोड़ने का कोई आदेश है। आखिर विभाग ने किस आधार पर मोहम्मद सलीम के घर पर बुलडोजर चलाया है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह कार्रवाई महंगी पड़ेगी। उनका कहना है कि जो आरोपी है उसका मकान ना तोड़कर उसके भाई का मकान तोड़ा जा रहा है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम शिवाली सिंह टीम के साथ मौजूद थी।
जबलपुर कबाड़खाने धमाके का एक वीडियो और आयाः 45 सेकंड के Video में धुएं का गुबार उठते दिखाई दे रहा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक