अरविंद मिश्रा,बलौदाबाजार। लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को मतदाता आरती जागरूकता रैली निकाली. रैली के जरिए यह अपील की कि 7 मई को मतदान जरूर करें ताकि लोकतंत्र को मजबूती मिले.
बलौदाबाजार भाटापारा जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय में स्वीप मतदाता आरती जागरूकता रैली निकाली गई. इसमें मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की गई. मतदाता आरती जागरूकता रैली नगर भवन से शुरू होकर नगर के मुख्य चौक चौराहों से होते हुए वापस नगर भवन में समाप्त हुई.


इस अवसर नर्सिंग कालेज की छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर मतदान का महत्व बताया और मतदान की अपील की. कलेक्टर केएल चौहान ने उपस्थित नागरिकों को मतदान की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि मतदाता अतिथि है इसलिए आज हमने नगर में आरती रैली निकाली और घंटी व शंख का शंखनाद किया.

कलेक्टर ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का त्यौहार है और इसमें हम सब को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना है और मतदान करना है. इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी सहित नर्सिंग कालेज की छात्र छात्राओं के साथ गुरुकुल स्कूल, पंडित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.