IPL 2024 : पंजाब किंग्स ने IPL का सबसे बड़ा टारगेट चेज करते हुए सीजन के 42वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया. ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुक्रवार को पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने कोलकाता के होमग्राउंड पर 18.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 262 रन बना दिए. जॉनी बेयरस्टो ने सेंचुरी लगाई. वे 48 बॉल पर 108 रन बनाकर नाबाद रहे. शशांक सिंह ने 28 बॉल पर नाबाद 68 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.
PBKS से प्रभसिमरन सिंह ने भी 20 बॉल पर 54 रन बनाए. कोलकाता से सुनील नरेन ने एक विकेट लिया. वहीं एक बैटर रनआउट हुए. कोलकाता की ओर से फिल सॉल्ट ने 37 बॉल पर 75 रन और सुनील नरेन ने 32 बॉल पर 71 रन बनाए. दोनों में शतकीय साझेदारी हुई. इसके बाद आंद्रे रसेल ने 24, वेंकटेश अय्यर ने 39 और श्रेयस अय्यर ने 28 रन बनाए. सैम करन, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर को एक-एक विकेट मिला.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक