मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण (Lok Sabha elections 2024 Second Phase) में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर 58.35% फीसदी वोटिंग हुई। साल 2019 की तुलना में करीब 10 फीसद कम मतदान हुआ है। प्रदेश की इन 6 सीटों पर 2019 में वोट प्रतिशत 67.64% था। वोटिंग प्रतिशत कम होने से राजनीतिक दलों की धड़कनें बढ़ गई है। यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी आज कम मतदान को लेकर मंथन करेगी।
बीजेपी आज प्रदेश कार्यालय में पहले और दूसरे चरण में मतदान कम होने पर मंथन करेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और बीजेपी मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह बैठक में मौजूद रहेंगे। तीसरे चरण में मतदान प्रतिशत कैसे बढ़ाएं, इसे लेकर चर्चा होगी।
आपको बता दें कि 26 अप्रैल शुक्रवार को एमपी की 6 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 6 बजे तक की ओवर ऑल वोटिंग 58.35% रही। सबसे ज्यादा होशंगाबाद 67.86% तो वहीं सबसे कम रीवा में मात्र 48.67% वोटिंग हुई। सतना में 61.77%, टीकमगढ़ में 59.79%, खजुराहो में 56.44% और दमोह में 56.18% मतदान हुआ है।
विधानसभा वार बात की जाए तो नर्मदापुरम (होशंगाबाद) के पिपरिया में सबसे ज्यादा 73.34% वोटिंग हुई। वहीं रीवा के त्यौंथर में सबसे कम 45.52% मतदान किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक