Loksabha Elections 2024: कानपुर में लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों ने वोटर्स को रिझाने में कड़ी मेहनत और जोश दिखाना शुरू कर दिया. वहीं नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए शीर्ष नेतृत्व ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. कानपुर शहर में बीजेपी के उम्मीदवार के संबंध में कई नेताओं की असंतुष्टि जाहिर हो चुकी है. यही कारण है कि नाराज पदाधिकारियों को मनाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह कल, 28 अप्रैल को कानपुर यात्रा करेंगे. शाम 5 बजे से 8 बजे तक वे चौथे चरण के लिए तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे. इस बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्लस्टर इंचार्ज, चुनाव संचालन समिति के लोकसभा प्रभारी, संयोजक, बूथ प्रबंधन प्रमुख और जिलाध्यक्षगण भी शामिल होंगे.
बीजेपी के नेताओं के अनुसार, अमित शाह के आयोजित कार्यक्रम और रात्रि विश्राम को ध्यान में रखते हुए तैयारियां पूरी की जा रही हैं. सभी कार्यकर्ता ग्राउंड स्तर पर तैयारियों में जुटे हैं.
वोटर्स को रिझाने आएंगे पीएम मोदी
इसके अलावा, वोटर्स को लुभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई के प्रथम सप्ताह में शहर आने की योजना बना रहे हैं. उनके कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी अभी तक स्थानीय प्रशासन को नहीं मिली है, लेकिन पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियों की शुरुआत कर दी है. साउथ सिटी के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज और निराला नगर ग्राउंड का पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण किया है.
अमित शाह का टूर प्रोग्राम
अमित शाह 28 अप्रैल को इटावा में दोपहर एक जनसभा को संबोधित कर 3:30 बजे हेलीकॉप्टर से कानपुर पुलिसलाइन में बने हेलीपैड पर आयेंगे. वे यहां तिलकनगर स्थित होटल विजय कॉन्टिनेंटल में पार्टी की लोकसभा चुनाव संबंधित बैठक लेंगे. पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को चुनाव संबंधित दिशा निर्देश देंगे.