हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) का दिव्य दरबार लगेगा। शहर में 28 अप्रैल से 4 मई तक कथा का आयोजन किया जाएगा। लेकिन जहां दिव्य दरबार लगेगा उसके ठीक सामने ही एक शराब दुकान है, जो मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के समर्थक की है। वहीं ठेकेदार ने कहा कि शराब दुकान बंद नहीं होगी।
28 अप्रैल से इंदौर के नंदा नगर क्षेत्र स्थित कनकेश्वरी मैदान में धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन होना है। जिसमें धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार भी आयोजित होगा। इस दिव्य दरबार के ठीक सामने ही एक शराब दुकान है, जो कि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक की है। जब मंत्री कैलाश से दिव्य दरबार के सामने शराब दुकान है क्या, उसे बंद करवाएंगे ? तो इस सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और उठकर चलते नजर आए।
‘चंबल रीति सदा चली आई, प्राण जाए पर न्योता न जाई’: लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
कथा स्थल पहुंचे मंत्री, दुकान बंद करने का नहीं मिला आश्वासन
ऐसे में पूरे कथा स्थल का दौरा करते हुए खुद कैलाश विजयवर्गीय शराब दुकान के सामने तक पहुंच गए। लेकिन शराब दुकान बंद करवाने का न ही आयोजक को आश्वासन दिया और न ही प्रशासन से दुकान बंद करने को लेकर अब तक कोई बातचीत की है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जहां पर दिव्य दरबार और कथा का आयोजन हो रहा हो उसके ठीक सामने अगर शराब दुकान स्थित है। तो ऐसे में कथावाचक भी शराब दुकान को लेकर आपत्ति ले सकता है।
MP में LOVE JIHAD: हिंदू लड़की से दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, गोमांस भी खिलाया
कांग्रेस ने तंज कसते हुए की ये मांग
अब देखना होगा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री इस शराब दुकान को बंद करने के लिए क्या वे अपनी आपत्ति दर्ज करवाते हैं। इधर, कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल ने तंज कसता है। उन्होंने कहा कि अगर हनुमान जी की कथा हो रही है, उसके सामने कोई शराब दुकान संचालित हो रही है, उसे बंद नहीं कर सकती है। सनातन की बात करने वाली बीजेपी के कथनी और करनी में अंतर दिखाई देता है। शराबी कभी भी कथा में शराब पीकर पहुंच सकता है, जिससे दिव्य दरबार भी खंडित हो सकता है। इललिए मांग करते हैं कि शराब दुकान को कथा होने तक बंद रखा जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक