रायपुर- छत्तीसगढ़ में आक्रामक चुनाव प्रचार में जुटी बीजेपी ने आज से मेरा घर भाजपा का घर अभियान का आगाज किया है. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने मौलश्री विहार स्थित अपने निजी घर में भाजपा का झंडा लगाकर अभियान की शुरूआत की. मेरा घर भाजपा का घर अभियान के तहत प्रदेश भर में बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में बीजेपी का झंडा लगा रहे हैं. चुनावी तैयारियों के बीच बीजेपी का यह अभियान कार्यकर्ताओं को मोबलाइज करने के लिहाज से भी बेहद अहम माना जा रहा है.
मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने अपने निजी घर में झंडा लगाने के बाद मीडिया से कहा कि-
भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपने घर में पार्टी का झंडा लगा रहा है. हम एक नवंबर से पांच नवंबर तक अपने-अपने घरों में कमल का झंडा लगा रहे हैं. कमल का यह निशान हमारा गौरव है. विधायक होने के नाते मुझे यह आवास मिला था. मैं भी भाजपा का कार्यकर्ता होने के नाते अपने घर पर भाजपा का झंडा लगा रहा हूं. इसके बाद हम 4 तारीख को प्रदेश भर में कमल दीवाली मनाएंगे. भाजपा का हर एक कार्यकर्ता अपने घरों में कमल की रंगोली बनाकर उसे दीप से सजाएगा.
ये इत्तेफाक ही है मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के निजी घर के ठीक सामने राजनांदगांव से कांग्रेस की उम्मीदवार और इस चुनाव में उनकी प्रतिद्वंदी करूणा शुक्ला का मकान है. मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री से जब यह पूछा गया कि आपकी प्रतिद्वंदी का मकान भी ठीक सामने ही है. इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि-
मैं उन्हें कोई प्रतिद्वंदी नहीं मानता. इस चुनाव में जरूर हम आपस में लड़ रहे हैं, लेकिन इससे पहले कई चुनाव में हम साथ चले हैं.