बठिंडा. बठिंडा पुलिस की लापरवाही के चलते मिनी सचिवालय व जिला अदालत की सुरक्षा में बडी चूक सामने आई है। यहां सरकारी दफ्तरों की दीवारों पर अज्ञात लोगों ने शनिवार सुबह को खालिस्तान के नारे लिखे हैं।
इसमें मिनी सचिवालय, डाकघर और महिला थाना व जिला अदालत परिसर की दीवारों पर यह नारे लिखे गए हैं। इसके बाद पुलिस विभाग सत्य में आ गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
शनिवार को दफ्तर खोलते ही वहां तब हड़कंप मच गया जब लोगों की नजर दीवानों पड़ गई दीवारों में बड़े-बड़े अक्षरों में मिनी सचिवालय की जिस दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखें गए है, वो महिला पुलिस थाना से कुछ कदम दूरी पर ही है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिन जगहों पर खालिस्तान के नारे लिखे गए हैं वह एरिया जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों की कोठी भी है जहां पर 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। इसके बावजूद भी खालिस्तान के नारे लिखे जाना सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है।
कैमरे में होगी चेकिंग
सीआईए स्टाफ एवं डीएसपी डी, एसपी सिटी समेत सीआईडी विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और उन्होंने तुरंत काला रंग करवाकर उक्त नारे मिटवाएं। वहीं, सीआईए स्टाफ के अलावा थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक किए जा रहे हैं।
- अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन में देख सकेंगे प्रदेश की संस्कृति, साज-सज्जा से लेकर खानपान में दिखेली झलक
- पर्यटन स्थल में एक के बाद एक हादसे : सैलानियों से भरी पलटी नाव, इधर पर्यटकों से भरा बोलेरो पलटने से मची चीख पुकार
- नए साल पर 8.09 अरब तक पहुंची दुनिया की आबादी, सूची में सबसे ऊपर भारत…
- Mahakumbh 2025: संगम नगरी में तैनात होंगी MP की बनी फायर फाइटिंग बोट, जानिए इसकी खासियत
- Kisan Protest : इस शर्त पर खत्म करेंगे अनशन, बिगड़ती सेहत बढ़ा रही चिंता