Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ समेत देशभर में लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जोरदार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जागरूकता अभियान चलाने में छत्तीसगढ़ के बाइक राइडर्स भी पीछे नहीं है. राज्य के सबसे संगठित और मान्यता प्राप्त मोटरसाइकिल क्लब ‘इन्फिनिटी राइडर क्लब’ (Infinity Rider Club) ने देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का जिम्मा उठाया है.
बता दें कि इन्फिनिटी राइडर क्लब के 8 सदस्य परिमल शर्मा, गगनदीप सिंह,वेदांत अग्रवाल, प्रिंस डावर, प्रतीक मिश्रा, सैयद अल्तमस, रचित दास और शिवेंद्र वर्मा 28 अप्रैल रविवार को अपनी 5800 KM लंबी 15 दिवसीय यात्रा पर रायपुर से रवाना होंगे. इस अभियान के दौरान वह छत्तीसगढ़ समेत भारत के उत्तर पूर्वी राज्य में स्थित अनछूए स्थानों का भी भ्रमण करते हुए लोगों को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का का संदेश देंगे. साथ ही लोगों को यातायात नियमों और विनियमों, सुरक्षा गियर आदि के बारे में भी जागरूक करेंगे.
अपनी यात्रा के दौरान पटना, सिलीगुड़ी, बोमडिला, तवांग सेला दर्रा, बुमला दर्रा, सुंगस्टर झील, काजीरंगा, कोहिमा, दावकी, वारी चोरा, शिलांग, चेरापूंजी, दावकी राची की यात्रा करेंगे. इस दौरान दो पहाड़ी दर्रे Sela pass (12000 फीट) और Bumla Pass (16000 फीट) भी पार करने की भी योजना है.
क्लब के सदस्य 5 साल से लोगों को कर रहे जागरूक
आपको बता दें कि इन्फिनिटी राइडर क्लब ने पिछले 5 वर्षों में जरूरतमंद लोगो की सेवा के लिए लगातार काम किया है. इन्फिनिटी राइडर्स के सदस्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देशभर में घुम-घूमकर लगातार लोगों को यातायात नियमों और विनियमों, सुरक्षा गियर आदि के बारे में शिक्षित कर रहे है. यहीं वजह है कि यह क्लब छत्तीसगढ़ का सबसे संगठित और मान्यता प्राप्त मोटरसाइकिल क्लब बना हुआ है.
हजारों बाइकर्स के साथ 100 से अधिक यात्राएं पूरी
इन्फिनिटी राइडर क्लब अब तक हजारों बाइकर्स के साथ 100 से अधिक यात्राएं और कार्यक्रम पूरे कर चुका हैं और छत्तीसगढ़ समेत पूरे भारत के अधिकतम हिस्सों का दौरा कर चुका है. इन्फिनिटी राइडर क्लब के राइडर्स दुनिया की सबसे ऊंची सड़क उमलिंगला को छूने वाले छत्तीसगढ़ के पहले राइडर्स क्लब है. इसके अलावा उन्होंने स्पीति घाटी, जंसकार वैली, पैंगोंग लेक, सोमोरिरी लेक से लेकर दुनिया के सबसे ऊंचे युध्द स्थल सियाचिन के बेस कैंप तक जा चुके है. इसके अलावा साल 2019 से 2023 के बीच इन्फिनिटी राइडर क्लब ने कई नए स्थानों की खोज भी की है.
इन्फिनिटी राइडर क्लब ने छत्तीसगढ़ के अनेक अनछुए दर्शनीय स्थल जैसे की हांडावाड़ा जलप्रपात, झोजा जलप्रपात, कुएंमारी जलप्रपात, मेंडरीघुमार जलप्रपाट, तामड़ागूमर जलप्रपात, उदंती अभ्यारण, शिशुपाल परवतारोहण , ढोलकल परवतारोहण, सीतानदी, अचानकमार, बारनवापारा अभ्यारण मैनपाट जैसे अनेक स्थानों का भ्रमण किया है. आगामी भविष्य में बस्तर संभाग की सर्वाधिक ऊंचाई से गिरने वाला जलप्रपात नम्बी जलप्रपात, डांगरी जलप्रपात और जशपुर जैसे स्थानों के भ्रमण की योजना है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक