जीएस भारती, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक गैस से भरे एलपीजी टैंकर के केबिन में अचानक भीषण आग लग गई। आग धीरे-धीरे फैलती गई और उसने पूरे केबिन को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर फ़ौरन दमकल की टीम पहुंची और आग पर वक्त रहते आग पर काबू पा लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।   

Salary के बदले Sex की डिमांड: सिविल सर्जन पर नर्सों ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- अश्लील काम नहीं किया तो रोका 4 महीने का वेतन

दरअसल सीहोर के झरखेड़ा के पास अय्यपुर में एक एलपीजी गैस से भरे टैंकर के केबिन में भयानक आग लग गई। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। देखते-देखते टैंकर का केबिन जलकर राख हो गया। आग लगते ही ड्राइवर कूद कर भाग गया। गनीमत रही की केवल केबिन में आग लगी थी और वक्त पर आग पर काबू पा लिया गया। अगर गैस आग की चपेट में नहीं आई। 

दरोगा जी का अश्लील डांस: ASI ने भोजपुरी गाने पर महिला डांसर के साथ लगाए ठुमके, Video Viral

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीहोर के थाना दोराहा की पुलिस सहित तहसीलदार मौके पर पहुंच गए थे। हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है। बता दें कि गैस टैंकर में अगर आग भड़क जाती तो आस-पास के इलाके में बड़ी घटना हो सकती थी। हालांकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। फ़िलहाल इसकी जांच जारी है कि ड्राइवर की गलती सेआग लगी या फिर टैंकर में किसी फाल्ट की वजह से चिंगारी उठी और आग भड़क गई। अब जांच के बाद ही सच सामने आ पाएगा।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H