T20 World Cup 2024: पाकिस्तान टीम ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेली, जो 2-2 से बराबर रही. एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला था. अब पाकिस्तान टीम को 1 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में शिरकत करना है, जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब तक टीम का ऐलान नहीं किया है, हालांकि पूर्व क्रिकेटर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. इस क्रम में पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज रहे वकार युनुस ने 15 सदस्यीय स्क्वाड (Pakistan world cup squad) चुना है.
वकार युनुस ने अपनी टीम में 5 स्पिनर्स और 4 तेज गेंदबाजों के साथ 6 बल्लेबाजों को जगह दी है.
उनकी टीम का पेस अटैक खतरनाक दिख रहा है, क्योंकि शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ एक साथ खेलते दिखेंगे. यह चारों अपनी रफ्तार के लिए पहचाने जाते हैं.
वकार युनुस की टीम में बाबर आजम, सैम अयूब बतौर ओपनर खेलेंगे. इसके बाद फखर जमां, उस्मान खान का नाम है. विकेटकीपर के लिए 2 खिलाड़ियों की जगह दी है. इसमें मोहम्मद रिजवान और आजम खान शामिल हैं.
ओपनर- बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब,
मिडिल ऑर्डर- फखर जमां, उस्मान खान,
विकेटकीपर- मोहम्मद रिजवान, आजम खान
ऑलराउंडर- शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम
स्पिनर-अबरार अहमद, ओसामा मीर
तेज गेंदबाज- शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक