Lok Sabha Election 2024. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संभल लोकसभा सीट के बिलारी में चुनावी जनसभा में संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण में भाजपा के उम्मीदवारों को जनता ने नकार दिया है. रामपुर और मुरादाबाद में गठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे. उन्होंने कहा कि गठंबंधन की सरकार बनने पर देश में एमएसपी कानून लागू होगा और किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सबसे ज्यादा वोटों से हार संभल सीट पर होगी. कहा कि यहां चुनाव विशेष परिस्थितियों में हो रहा है. सपा ने सबसे पहले घोषणा कर बर्क साहब को टिकट दिया था. अब यह बर्क साहब को श्रद्धांजलि देने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चार सौ पार का नारा दिया. पहले और दूसरे चरण का चुनाव देखकर वह इसे भूल गए. पहले बीजेपी को हवा का रुख पता नहीं था.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024: यह चुनाव नई सरकार चुनने के साथ संविधान बचाने का भी चुनाव – अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने कहा कि पहले और दूसरे चरण में जब उन्होंने जनता की भावना देखी तो उन्हें हकीकत पता लगा गया. किसानों को भाजपा ने भरोसा दिलाया था कि उनकी आय दोगुनी होगी. लेकिन केंद्र और राज्य सरकार ने उनकी फसल का सही दाम आज तक नहीं दिलवाया. डीजल-पेट्रोल महंगा हो गया है. खाद किसानों की पहुंच से बाहर हो गई है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के नाम पर प्रधानों से पैसा वसूला गया. गठबंधन की सरकार आएगी तो एमएसपी कानून होने के साथ किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक