T20 world Cup 2024: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अमेरिका-वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड चुना है. उन्होंने शुभमन गिल को जगह नहीं दी है.
T20 world Cup 2024: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम चुनी है. क्रिकेट को बारीकी से समझने वाले इस दिग्गज ने अपनी टीम में 5 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर, 2 विकेटकीपर, 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों को मौका दिया है. जाफर चाहते हैं कि विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करें, उन्होंने शुभमन गिल को स्क्वाड से बाहर रखा है.
ऐसा है मिडिल ऑर्डर
रोहित-यशस्वी के बाद विराट कोहली का नाम है, चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है. पांचवे नंबर पर ऋषभ पंत हैं, जो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. संजू सैमसन और रिंकू को भी मौका दिया गया है.
ऑलराउंडर और बॉलिंग अटैक कैसा है?
खास बात ये है कि उन्होंने तीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा को जगह दी है. बतौर स्पिनर बॉलर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल हैं, इस टीम में अक्षर पटेल जगह नहीं बना सके. वहीं तेज गेंदबाजी के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को रखा गया है.
T20 WC के लिए वसीम जाफर की भारतीय टीम
1. रोहित शर्मा (कप्तान)
2. यशस्वी जायसवाल
3. विराट कोहली
4. सूर्यकुमार यादव
5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
6. संजू सैमसन (विकेटकीपर)
7. हार्दिक पांड्या
8. शिवम दुबे
9. रिंकू सिंह
10. रवींद्र जडेजा
11.कुलदीप यादव
12. युजवेंद्र चहल
13. जसप्रीत बुमराह
14. मोहम्मद सिराज
15. अर्शदीप सिंह